Directory of Best Hindi Blogs 11th edition released: हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग्स की डायरेक्टरी का 11वां संस्करण प्रस्तुत

हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग्स (top Hindi blogs) की डायरेक्टरी का 11वां संस्करण आपके सामने है. हिंदी ब्लॉगों के संसार में जो नया पाया और जो चल रहा है, उसपर चर्चा कुछ समय बाद करेंगे. बस इतना कहना है कि इंटरनेट/ वेब पर सोशल नेटवर्किंग और वीडियो शेयरिंग के आधिपत्य के बावजूद जो लोग ब्लॉगिंग जैसे गंभीर और टिकाऊ माध्यम से खुद को अभिव्यक्त कर पा रहे हैं, वे प्रशंशा के पात्र हैं. 

संचार या इंटरनेट की टेक्नोलॉजी पर भी हिंदी में ब्लॉग लिखे जा रहे हैं, लेकिन वहां अभिव्यक्ति या ज्ञान का आदान-प्रदान नहीं, व्यवसाय मुख्य उद्देश्य है. हम टेक्नोलॉजी पर ऐसे ब्लॉगों को इस लिस्ट में सम्मिलित नहीं कर पाए जो पूरी तरह से व्यावसायिक हैं, हालाँकि ऐसे ब्लॉग धनार्जन की कसौटी पर इस डायरेक्टरी में सम्मिलित अधिकतर ब्लॉगों से ज़्यादा सफल हैं. 

जैसा कि आप जानते होंगे, इस डायरेक्टरी में पूर्णतः व्यावसायिक और फ़र्मों/ कंपनियों द्वारा चलाये जाने वाले ब्लॉग सम्मिलित नहीं किए जाते. ऐसे ब्लॉगरों के ब्लॉगों को भी सम्मिलित कर पाना मुश्किल हो जाता है जो अपना परिचय पूरी तरह से छिपा कर रखते हैं, क्योंकि यह पता नहीं होता  कि वो ब्लॉग किसी कंपनी द्वारा चलाये जा रहे हैं या व्यक्तियों या संस्थाओं द्वारा. 

हिंदी के बहुत सारे ब्लॉगों पर डिज़ाइन और रंगों का ध्यान नहीं रखा जाता. हमने डिज़ाइन को डायरेक्टरी में सम्मिलित करने का पैमाना नहीं रखा है लेकिन फूहड़ लगने वाले ब्लॉग तो "सर्वश्रेष्ठ" ब्लॉग कतई नहीं हो सकते, इसलिए ऐसे ब्लॉग भी डायरेक्टरी में जगह नहीं ले पाते चाहे वह कितने ही संसाधन-संपन्न क्यों न हों. 

यह पुरानी पोस्ट हिंदी ब्लॉगों में डिज़ाइन के बारे में टिप्स देती है: Web design in Hindi blogs: major problems हिंदी के ब्लॉगों के डिज़ाइन में बड़ी खामियां. संक्षेप में, अधिक दिखने वाली डिजाइन और वर्तनी आदि की खामियाँ इस तरह की होती हैं:

  • मात्राओं का गलत प्रयोग, विशेषकर गलत बिन्दु और ऊ की मात्रा.. 
  • अर्ध-विराम का गलत प्रयोग. (अर्ध-विराम शब्द के अंत में लगता है और उसके बाद एक स्पेस देना होता है, न कि अर्ध-विराम को अगले शब्द में जोड़ दिया जाए.)
  • अक्षरों को बहुत बड़ा या बहुत छोटा कर देना.
  • रंगों का बहुत अधिक प्रयोग। फूहड़ रंगों का प्रयोग। गलत रंगों का मेल.
  • पठन सामग्री के पीछे ऐसे रंग या चित्र लगा देना कि पढ़ना मुश्किल हो जाए.
  • बेहद लंबी लेबल या टैग लिस्ट (15-20 से ज्यादा लेबल बेमानी हो जाते हैं, साथ ही वे ब्लॉग को अक्षरों के कूड़ेदान में बदल देते हैं.)
  • बहुत लंबी ब्लॉग-लिस्ट (blogroll) तथा ब्लॉग-लिस्ट में ऐसे ब्लॉग भी सम्मिलित होना जो बंद हो गए हों.  
  • ब्लॉग के खत्म हो जाने के बाद पूंछ की तरह लटकता हुआ साइड-बार. (ऐसा अधिकतर तब होता है जब हम लंबी लेबल-लिस्ट या ब्लॉग-लिस्ट साइड-बार पर लगाते हैं.)
  • बहुत पतले कॉलम या साइड-बार, जिनमें सामग्री ठीक से नहीं आ पाती. 

आशा है, आपको डायरेक्टरी का यह संस्करण पसंद आएगा. अगर कोई अच्छा ब्लॉग छूट गया हो तो इस ईमेल पर सुझाएं: kp.nd.2008@gmail.com हम उसे परख कर डायरेक्टरी में जोड़ लेंगे. 

This post is to announce the 11th edition of the Directory of Best Hindi Blogs. It lists top Hindi blogs in 2021 selected for their quality of content, regularity, and commitment to blogging as a craft and a  medium of expression. 

As in the past, we have included quality blogs in Hindi that are being maintained by individuals or organizations but not those (i) maintained by business entities or (ii) fully commercialized. We could not include those blogs in the listing whose bloggers do not disclose their identity - whether they are an individual or an institution or a corporate entity.

A big majority of Hindi blogs do not care for colors and design. Though it is not a selection criterion, we could not take blogs with an extremely bad sense of design or colors. We shall come up with another post on other observations on the Hindi blogosphere. 

You will agree that despite the domination of social networking and video sharing platforms on the web, maintaining a traditional blog, that too for sharing knowledge and expressing oneself, is a task that needs commitment and passion. We appreciate Hindi bloggers who have withstood the onslaught of social media and have continued with the serious, stable and much more valuable medium of blogging.

Hope you like this listing of top Hindi blogs. If you find any good-quality blog that is missing here, please share that with us here: kp.nd.2008@gmail.com


Hindi me blogging

Related links:

Make a blog on Google Blogger गूगल ब्लॉगर में अपना ब्लॉग कैसे बनाएं

Hindi blogging: what is there? हिन्दी ब्लॉगिंग में है क्या ?

Comments

Popular posts

Indian top blog directory 2023 to be released on June 1

Submit guest post to Top Blogs

9 Engaging Tips for Brands to Gain Success by Using Instagram